×

कोर्ट में 13 दिनों से कर्मचारियों का न्यायिक कार्य बहिष्कार 

कर्मचारियों ने निकाली रैली

 

कर्मचारियों कोर्ट से जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। दरअसल न्यायालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुभाष मेहरा की मृत्यु की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर न्यायिक कर्मचारी द्वारा पिछले 13 दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन अब तक उचित कार्यवाही नहीं हुई।

कर्मचारियों ने कहा की कोर्ट में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुभाष मेहरा की संदिग्ध अवस्था में अधिकारी के घर मृत्यु हुई थी, जिसको लेकर कर्मचारियों की मांग है की सुभाष की मृत्यु की निष्पक्ष जांच और सीबीआई जांच हो, पिछले 13 दिनों से कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन प्रशासन और पुलिस ने कोई उचित कार्यवाही नहीं की सभी पिछले 13 दिनों से कार्य बहिष्कार कर रहे है जिससे न्यायालय के काम प्रभावित हो रहे है लेकिन प्रशासन को कुछ लेना देना ही नही है। अगर अभी भी जल्द से जल्द सुनवाई नहीं हुई तो बहिष्कार जारी रहेगा।