×

उदयपुर असारवा एक्सप्रेस के इंजन और डिब्बे हुए एक दुसरे से जुदा, बड़ा हादसा टला  

इंजन और डिब्बों के बीच की कपलिंग खुल गई

 

उदयपुर 7 नवंबर 2022 । उदयपुर से कल शाम पांच बजे रवाना हुई उदयपुर असारवा एक्सप्रेस के गुजरात के नांदोल देहगाम स्टेशन से रवाना होते समय रेल के इंजिन और डिब्बों के बीच की कपलिंग खुलने से इंजन और डिब्बे हुए एक दुसरे से जुदा हो गए।  ट्रेन की स्पीड काम होने से बड़ा हादसा टल गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर से अहमदाबाद के असारवा जा रही ट्रैन रात करीब 10 बजे गुजरात के नांदोल देहगाम स्टेशन पर पहुंची थी।  दो मिनट के निर्धारित स्टॉपेज के बाद ट्रैन जैसे ही अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई और आधी से अधिक ट्रैन प्लेटफार्म से गुज़रने के बाद अचानक झटके के साथ इंजिन और डिब्बों को जोड़ने वाली कपलिंग खुल गई। 

अचानक हुई इस घटना से जहाँ इंजन और डिब्बे हुए एक दुसरे से जुदा हो गए वहीँ ट्रेन में बैठे यात्री सहम गए।  हालाँकि ट्रेन की स्पीड काफी कम थी इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया।