5 हजार लीटर से ज्यादा वाश व भट्टियां नष्ट, चार मामले दर्ज
आबकारी विभाग की विशेष निरोधात्मक कार्रवाई
उदयपुर। आबकारी विभाग के विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत रविवार को मेहरों का गुढ़ा, काला मगरा पहाड़ी क्षेत्र में हजारों लीटर वाश एवं भट्टियां नष्ट की गईं। अवैध महुआ शराब जब्त करते हुए चार मामले दर्ज किए गए।
सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन ने बताया कि आबकारी निरोधक दल के सहायक आबकारी अधिकारी जितेंद्र पाल सिंह सोढ़ा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान अवैध शराब बनाने के मकसद से कुल 106 प्लास्टिक ड्रमों रखी करीब 5300 लीटर महुआ वॉश, कुल 69 बोतल अवैध महुआ शराब, एक चालू भट्टी बरामद किए गए।
मौके से गणेश लाल पुत्र लोगर गमेती निवासी मेहरों का गुड़ा के कब्जे से 24 बोतल अवैध महुआ शराब, कालू लाल पुत्र नाथू गमेती निवासी मेहरों का गुड़ा के कब्जेशुदा 23 बोतल अवैध महुआ शराब, बाबूलाल पुत्र डाली बाई के कब्जेशुदा 13 बोतल अवैध महुआ शराब तथा छगन पुत्र पन्नालाल गमेती निवासी मेहरों का गुडा के कब्जे शुदा एक चालू भट्टी व 9 बोतल अवैध तैयार महुआ शराब बरामद की गई।
इन सभी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत आबकारी थाना गिर्वा में प्रकरण दर्ज किए गए हैं। मौके पर अवैध शराब बनाने के मकसद से बनाई तीन अन्य भट्टीयों को भी नष्ट किया गया। उक्त कार्रवाई में गिर्वा आबकारी थाने के प्रहराधिकारी नाथू सिंह कानावत के साथ इपीएफ जाब्ता सम्मिलित रहा।