×

सुअरों के आतंक से परेशान मनवा खेड़ा के किसान

सूखे चारों की भारी कीमतों के चलते किसानों ने बड़ी मुश्किल से पानी भारी किल्लत के चलते हरा चारा तैयार किया है। लेकिन अब सूअर खेतों में घुस कर चारे को बर्बाद कर रहे हैं

 

उदयपुर 27 जून 2022 । मनवा खेड़ा गांव के किसान सुअरों के आतंक से परेशान उदयपुर समीपवर्ती ग्राम मनवाखेडा के किसान नगर निगम उदयपुर क्षेत्र के आवारा सुअरों से खासे परेशान हैं। 

इस भीषण गर्मी में बड़ी मेहनत से किसानों ने खेतों में हरा चारा उगाया हैं। इस वर्ष सूखे चारों की भारी कीमतों के चलते किसानों ने बड़ी मुश्किल से पानी भारी किल्लत के चलते हरा चारा तैयार किया है। लेकिन अब सूअर खेतों में घुस कर चारे को बर्बाद कर रहे हैं। 

मेवाड़ किसान संघर्ष समिति के संयोजक विष्णु पटेल ने पीड़ित किसानों से मुलाकात करके प्रभावित खेतों का दौरा किया और किसानों ने बताया कि यह सुअर नगर निगम के कर्मचारियों के होने से इनको पकड़ा नहीं जा रहा है। मालिकों से बात करने पर लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। 

मेवाड़ किसान संघर्ष समिति इस बात को समक्ष अधिकारी तक पहुंचा राहत प्रदान करेगी और उचित कदम उठा कर कार्यवाही करेगी।