फतेहसागर साढ़े आठ फ़ीट, मदार छोटा भी छलकने को आतुर

सीसारामा का बहाव कम पड़ा

 
Fatehsagar

उदयपुर 21 जुलाई 2022 । फतेहसागर झील में मदार नहर से पानी की आवक के चलते फतेहसागर का जलस्तर साढ़े आठ फ़ीट पहुँच गया है।  मदार बड़ा तालाब से जलराशि का छलकना जारी है।  

जबकि 21 फ़ीट भराव क्षमता वाले मदार छोटा तालाब भी लगभग छलकने को तैयार है। मदार छोटा तालाब का जलस्तर 20 फ़ीट से ऊपर पहुँच गया है। 21 फ़ीट के ऊपर होने पर मदार छोटा तालाब भी छलक उठेगा। इससे फतेहसागर में पानी की आवक और ज़्यादा होगी। 

fatehsagar

इधर, पिछोला को भरने वाली सीसारमा नहर का बहाव 1 फ़ीट से घटकर आधा फ़ीट रह गया है।  जिसके फलस्वरूप पिछोला में पानी की आवक धीमी पड़ गई।  पिछोला को भरने वाले आकोदड़ा, देवास और मादड़ी डैम के भरने में भी अभी काफी वक़्त है।  इन बांधो के केचमेंट में अच्छी बरसात की अभी आवश्यकता है। 

शहर में दो दिन से मानसून अभी ठंडा पड़ा हुआ है।  मौसम विभाग की माने तो कल से प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में मानसून का नया दौर शुरू होने की सम्भावना है।