गरबा आयोजनो मे फिल्मी फूहड़ गाने नही चलेंगे
250 से ज्यादा गरबा मंडलों की बेठक मे प्रस्ताव पारित
उदयपुर गरबा एवं गणपति महोत्सव समारोह समिति द्वारा उदयपुर के समस्त मंडलो का स्नेह मिलन एवं महत्वपूर्ण महाकालेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण मे सम्पन्न हुई।
संयोजक कुन्दन चौहान ने बताया कि बैठक मे उदयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रो के 250 से ज्यादा मंडलो के प्रमुख उपस्थित थे। बैठक मे मेवाड महामन्डलेश्वर रास बिहारी शरण शास्त्री, हिन्दू जागरण मंच प्रान्त संयोजक रविकांत त्रिपाठी, बजरंग सेना प्रमुख कमलेन्द्र सिंह पँवार, भाजपा नेता आकाश वाघरेचा, राजेश वेष्णव, शिव दल मेवाड प्रमुख मनोज मेहता, दीक्षा भार्गव एवं क्षेत्रीय पार्षद एवं जन प्रतिनिधियो का मुख्य आतिथ्य एवं मार्गदर्शन मिला।
सर्वसम्मति से सभी ने आह्वान किया कि कोरोना काल के दो साल बाद गरबा समारोह होने वाले हे, समाज को भी पुरा उत्साह है। ऐसे मे गरबा डांडिया पारम्परिक एवं सांस्कृतिक मर्यादा मे रहकर किया जावे, यह माता जी की शक्ति पूजा उपासना का पर्व हे अत सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि गरबा डांडिया मे फिल्मी, रीमिक्स या फुहड़ गाने नहीं चलाए जावे।
मंडलो मे असामाजिक तत्व प्रवेश न हो,विधर्मियो का प्रवेश न हो इस हेतु आई डी कार्ड की व्यवस्था और सभी को गोमुत्र छिडक कर तिलक लगा कर बिना जूते चप्पल ही पांडाल में प्रवेश देवे, गरबा आयोजनो मे किसी प्रकार का नशा नही करने देंगे, नवमी एवं दशमी पर सभी जगह शक्ति पूजन करेंगे। साथ ही सुरक्षा की दृष्टी से सचेत रहते हुए समय सीमा का पालन कर आयोजन करे।
इस अवसर पर शहर के सैंकड़ो गरबा मंडल देवाली, अम्बामाता, जगदीश चौक, घण्टाघर, फतह्पुरा, सज्जन नगर, चांदपोल, हवाला, नाई, सीसारमा, बडी, सुखेर, भुवाणा, आयड, पहाडा, सेवाश्रम, सुन्दरवास, प्रतापनगर, हिरणमगरी, गोवर्धन विलास, पारस, बलिचा, सुरजपोल, बीड़ा किशन पोल, हाथीपोल, धानमण्डी, गणेशघाटी सहित कई क्षेत्रो के मंडल एवं प्रमुख उपस्थित थे। मंच संचालन कुन्दन चौहान ने किया, साथ मे सह संयोजक सतीश शर्मा एवं पूरी समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।