×

स्कूल बस में आग, हादसे में कोई जनहानि नहीं

गंगापुर राजमार्ग पर निजी स्कूल की स्कूल बस में आग

 

उदयपुर भीलवाड़ा के गंगापुर राजमार्ग पर निजी स्कूल की स्कूल बस में आग लग गई। लेकिन बस में बैठे छात्र और शिक्षक सभी को सही सलामत बचा लिया गया। गनीमत रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। 

घटना सोमवार सुबह गंगापुर राजमार्ग पर उस समय हुआ जब सोमिला नामक निजी स्कूल की बस छात्रों और शिक्षकों को लेकर स्कूल लौट रही थी। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हों गया। बस में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।  

जानकारी के अनुसार बस के चालक और टोल नाके के कर्मचारियों की सूझबुझ से जनहानि होने से बच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद भीलवाड़ा से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की गई लेकिन तब तक बस पुरी तरह जल कर खाक हों चुकी थी। 

बहरहाल कोई जनहानि नही हुई लेकिन अगर बस में बैठे किसी भी शिक्षक और छात्र लो कोई नुक्सान होता तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होती ?