×

उदयपुर में पंचकर्म चिकित्सा पद्धति का लाभ ले रहे हैं विदेशी

शिविरों में आमजन उत्साह से भाग लेकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक

 

उदयपुर 7 नवंबर। शहर के राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में जारी पंचकर्म चिकित्सा शिविर में आमजन के साथ विदेशी सैलानी भी आयर्वुेद चिकित्सा पद्धति का लाभ ले रहे हैं।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने विदेशी मेहमानों ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का महत्व व लाभ की जानकारी दी और उनका पंचकर्म चिकित्सा पद्धति से उपचार कर इसका लाभ बताया। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में आमजन उत्साह से भाग लेकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे है और आयुर्वेद में बताए नियमों का पालन कर अपनी दिनचर्या को बदल रहे हैं। उन्होंने बताया कि औषधालय में अब तक आयोजित 14 शिविरों में अवस्कुलर नेक्रोसिस के 41, घुटनों के दर्द के 206 कमर दर्द के 208, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के 33 व फ्रोजन शोल्डर के 15 रोगी लाभान्वित हुए हैं।