12-13 नवंबर को होगी वनपाल और वनरक्षक भर्ती परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से होगी आयोजित
उदयपुर में 12 व 13 नवंबर कों वनपाल और 12 व 13 नवंबर को वनरक्षक भर्ती परीक्षा होगी जिसमे वनपाल की परीक्षा उदयपुर जिले में 71520 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे तो वहीं दो दिन तक वनरक्षक की परीक्षा 1 लाख 21 हजार 914 अभ्यर्थी देंगे। वनपाल परीक्षा 6 नवंबर को 250 सेंटर्स पर दो पारी में आयोजित होगी, पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चलेगी जिसमे 35760 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी जिसमे 35760 अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे ।
वनरक्षक परीक्षा भी दो पारी में होगी। जिसमें 12 नवंबर को पहली पारी में 27239 और दूसरी पारी में 33720 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वहीं, 13 नवंबर को पहली पारी में 30435 और दूसरी पारी में 30520 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा के दौरान किसी भी तरह के जेवर पहनने पर रोक रहेगी
वनपाल और वनरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में चेन, घड़ी, अंगूठी, लॉकेट, कान के टॉप्स या किसी तरह के जेवर पहनने पर रोक रहेगी।
इसके साथ पर्स या डायरी लाने पर भी रोक है। अगर कोई अभ्यर्थी इनमें से कुछ लाता है तो उसे परीक्षा केन्द्र से बाहर रखना होगा। मोबाइल ब्लूटूथ या कैल्क्यूलेटर भी नहीं ला सकते हैं। अगर इनमें से कोई भी वस्तु अभ्यर्थी के पास मिली। तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।