×

नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया

अग्निशमन विधि का जीवंत प्रदर्शन किया गया

 

उदयपुर। 60वां नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा स्थापना दिवस आज 6 दिसंबर को मनाया गया जिसमें कार्यालय में झंडारोहण के बाद तितरडी स्थित विद्यालय सेंट मेरिज मैं प्रधानाचार्य जी सिस्टर अमिता जी के साथ मिलकर नागरिक सुरक्षा विभाग के जवानों ने जीवंत प्रदर्शन किया। 

प्रदर्शन में आपातकालीन निकासी बहुमंजिला इमारतों से उतारने की विधि अग्निशमन विधि का जीवंत प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी दल बालमुकुंद मीणा के नेतृत्व में एवं अनुदेशक दिनेश श्रीमाली के साथ मिलकर इस प्रदर्शन को पूरा किया। 

दल में प्रवीण सिंह राठौड़, कैलाश मेनारिया, बलवीर यादव, विपुल चौधरी, धर्मेंद्र सिंह राणा, कपिल सालवी, चेतन सुथार, रमाकांत चौबीसा, बने सिंह गुर्जर, मुकेश सेन, अनिल सैन, सोहनलाल शामिल थे।