×

भारतीय शेरपा समेत G-20 अतिथि देशो के शेरपा राजनयिकों की लक्ष्यराज के साथ फोटोशूट 

सिटी पैलेस के ऐतिहासिक माणक चौक में "सर्वेषाम् भारत' थीम पर सांस्कृतिक संध्या हुईं
 

उदयपुर। भारत की अध्यक्षता में चल रहे जी-20 शेरपा मीटिंग के तीसरे दिन मंगलवार की रात सिटी पैलेस के ऐतिहासिक माणक चौक में "सर्वेषाम् भारत' थीम पर सांस्कृतिक संध्या हुईं। जहाँ भारतीय शेरपा अमिताभ, सीएस उषा, लक्ष्यराज सिंह के साथ G-20 और अतिथि देशों के शेरपा-राजनयिकों ने फोटोग्राफी करा आभार व्यक्त किया।

इसमें भारत के शेरपा अमिताभ कांत, राजस्थान की सीएस उषा शर्मा, मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, निवृत्ति कुमारी मेवाड़ की विशेष मौजूदगी रही। 

सांस्कृतिक संध्या के दौरान शेरपा अमिताभ, राजस्थान की सीएस उषा और लक्ष्यराज सिंह के साथ G-20 और अतिथि देशों के सभी शेरपा-राजनयिकों ने फोटोग्राफी करवाई और मेवाड़ का आभार व्यक्त किया।