गिट्स के विद्यार्थियों ने नेत्रहीनों के लिए स्मार्ट चश्मा बनाकर कराया पेटेंट
गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्रों ने नेत्रहीनों के लिए स्मार्ट चश्मा बनाकर पेटेंट कराया हैं।
संस्थान के निदेशक डाॅ. एन. एस. राठौड ने बताया कि पेटेंट, ट्रेडमार्क, काॅपीराइट आदि सब इन्ट्लेक्चुअल प्रोपर्टी के तहत आते हैं, यानि ऐसा प्रोडक्ट जो युनिक हो तथा क्रिएटिव दिमाग की उपज हो। नेत्रहीन लोगों के जीवन की कठिनाईयों को दूर करने के लिए विद्यार्थियों द्वारा इस चश्में का निर्माण किया गया।
इस चश्में की खास बात यह है कि यदि कोई भी ऑब्जेक्ट नेत्रहीन के आगे आयेगा तो वाइब्रेशन के माध्यम से उनको अलर्ट कर देगा। जिससे वह अपनी सुरक्षा कर पायेंगे।
आरर्टीफिशियल इन्टेलीजेंट आधारित यह चश्मा असिस्टेंट प्रो. लतीफ़ खान के निर्देशन में छात्र मोहम्मद अतीक सम्मा, हर्षित बोराणा, रिजवान शाह और प्रताप सिंह द्वारा गिट्स के इनोवेशन लेब में तैयार किया गया हैं। इस अवसर वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने छात्रों के इस उपलब्धि पर बधाई दी हैं।