×

उदयपुर दौरे पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत

शेखावत ने कहा- पीसीसी चीफ विश्वेन्द्रसिंह से वॉइस सैंपल क्यों नहीं मांगते?

 

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज उदयपुर दौरे पर है उदयपुर दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का डबोक एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। 

स्वागत के बाद मंत्री गजेंद्र सिंह शहर के नगर निगम सभागार में पहुंचे जहां आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि गहलोत साहब बार-बार मंच पर खड़े रहकर कहते हैं कांग्रेस पार्टी के पीसीसी चीफ यह कहते हैं कि मैं जो है वाइस सैंपल देने से कतरा रहा हूं मैं तो पूछना चाहता हूं कि विश्वेंद्र सिंह से वो तेरे वॉयस सैंपल मानते क्यों नहीं और दूसरा तक मेरा विषय है मैं आज आपके सब चैनल के माध्यम से कहता हूं आज तलक भी अगस्त 2020 जब से यह विषय खड़ा किया गया तब से लेकर आज तक राजस्थान की पुलिस ने मुझे कभी भी एक भी बार वॉयस सैंपल देने के लिए एक भी नोटिस तक जारी नहीं किया अगर देश के कानून व्यवस्था को आप समझते हैं तो सुप्रीम कोर्ट का जो वर्डिक्ट है उसके अनुरूप किसी भी व्यक्ति को अपने खिलाफ में एविडेंस देने के लिए पुलिस डायरेक्ट नोटिस नहीं कर सकते उसको न्यायालय में जाकर के नोटिस को लेने के लिए न्यायालय से आदेश देना होता है और 2021 में जब राजस्थान के एंटी करप्शन ब्यूरो एंटी करप्शन डिपार्टमेंट गया था तो न्यायालय ने यह कहकर कि अनुशंसा अभियोजन अपनी इतर मशाओ की पूर्ति के लिए न्यायालय के कंधों का सहारा लेना चाहता है।

इस एप्लीकेशन को खारिज कर दिया था जिसको  न्यायालय ने अनुमति नही दी और  पुलिस ने आज तक मुझे नोटिस नहीं दिया मैं उस पर वॉइस सेंपल किस तरह से दे सकता हुं और उसके बाद में भी जब न्यायालय के खारिज करने के बाद में सरकार जब तक अपील में नहीं गई हालांकि अलग से डिबेटेबल इश्यू है इंटरलॉक्यूटरी ऑर्डर में वह अपील में जा सकते हैं कि नहीं उसके बाद में भी राजस्थान के मुखिया और उनके पार्टी के चीफ और बाद में तो है विश्वेंद्र सिंह जी भी उस सुर में सुर मिलाते हुए बोले....मैंने सैंपल नहीं दिया यह मेरे लिए मुझे लगता है कि वह सब लोग मैं उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा करो उसका अवसर मुझे दे रहे हैं