×

गौरव साहू बने स्ट्रोंग मेन ऑफ़ राजस्थान

उदयपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 स्वर्ण,7 रजत एवं 6 कांस्य पदक सहित कुल 23 पदक जीते

 

उदयपुर , दिनांक 31 मई , भरतपुर के मुरली प्लाजा में संपन्न हुई 41 वी राजस्थान राज्य जूनियर एवं 19 वी राजस्थान राज्य सब- जूनियर एवं मास्टर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उदयपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दस स्वर्ण , सात रजत एवं छह कांस्य पदक सहित कुल 23 पदक जीते l साथ ही उदयपुर की महिला टीम ने सब - जूनियर एवं जूनियर दोनों वर्गों की टीम चैंपियनशिप का ख़िताब जीता जबकि जूनियर पुरुष वर्ग में उदयपुर टीम ने उप विजेता का ख़िताब जीताl “ स्ट्रांग मैन ऑफ राजस्थान “ का ख़िताब उदयपुर के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी गौरव साहू ने जीताl

वही “ स्ट्रांग वूमेन ऑफ राजस्थान “ उदयपुर की ही नीलम डांगी ने जीता l गौरव व नीलम दोनों ने अपने अपने भार वर्ग में दो नए राज्य कीर्तिमान स्थापित किएl यह जानकारी देते हुए राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि जूनियर पुरुष वर्ग में उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कवेट में 200 किलो,बेंच प्रेस में 97 5 किलो व डेड लिफ्ट में 220 किलो , कुल 517.5 किलो वजन उठाकर नया राज्य कीर्तिमान बनाकर स्वर्ण पदक जीता l गौरव ने डेड लिफ्ट में पुराना कीर्तिमान 202.5 किलो का पुराना रिकॉर्ड तोड़कर 220 किलो का नया कीर्तिमान स्थापित किया. साथ ही उन्होंने टोटल का पिछला कीर्तिमान 487.5 किलो को तोड़कर 517.5 किलो वजन उठा कर नया कीर्तिमान बनाया l
 

जूनियर महिला वर्ग में 57 किलोग्राम भार वर्ग में प्राची सोनी ने स्वर्ण पदक , 76 किलोग्राम भार वर्ग में सोनिया पालीवाल ने स्वर्ण पदक , वहीं 84 किलोग्राम भार वर्ग में नीलम डांगी ने नया राज्य कीर्तिमान बनाते हुए 470 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीताl सब जूनियर महिला वर्ग में 43 किलोग्राम भार वर्ग में मानवी सेन ने स्वर्ण पदक , 47 किलोग्राम भार वर्ग में कीर्ति चौहान ने स्वर्ण पदक, 57 किलोग्राम भार वर्ग में सब - जूनियर महिला वर्ग में अपेक्षा पंवार ने स्वर्ण पदक जीता l जब की मास्टर वर्ग में 69 किलोग्राम भार वर्ग में पायल नलवाया ने स्वर्ण पदक 74 किलोग्राम मास्टर टू पुरुष वर्ग में सोहन नलवाया ने स्वर्ण पदक, 105 किलोग्राम मास्टर टू वर्ग में धीरेंद्र सिंह ने स्वर्ण पदक जीता l
 

जूनियर पुरुष वर्ग में 53 किलोग्राम भार वर्ग में जयेश कामोया ने रजत पदक, 66 किलोग्राम भार वर्ग में विनय सोनी ने रजत पदक , 93 किलोग्राम भार वर्ग में युद्धवीर सिंह राठौड़ ने रजत पदक, 105 किलोग्राम भार वर्ग में मृगांक पालीवाल ने रजत पदक जीता l सब- जूनियर महिला वर्ग में 84 किलोग्राम भार वर्ग में श्रेया सिंह ने रजत पदक जीता , सब- जूनियर पुरुष वर्ग में 74 किलोग्राम भार वर्ग फरहान शाह ने रजत पदक , 83 किलोग्राम भार वर्ग में सौरभ माल में रजत पदक हासिल कियाl

जूनियर पुरुष वर्ग में 120 किलो से अधिक भार वर्ग में दीपक डांगी ने कांस्य पदक ,सब-जूनियर महिला वर्ग में 52 किलो भार वर्ग में मानशी शर्मा ने कांस्य पदक,सब- जूनियर वर्ग में 105 किलोग्राम भार वर्ग में मयंक कुमावत ने कांस्य पदक, 83 किलो भार में हार्दिक दवे ने कांस्य पदक जीता जूनियर वर्ग के 84 किलो से अधिक भार वर्ग में मिताली श्रीमाली ने कांस्य पदक जीता l इस तरह राजस्थान टीम ने भरतपुर में आयोजित इस राज्य प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 23 पदक जीतकर कीर्तिमान स्थापित कियाl इनकी इस उपलब्धि पर राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाये दी l टीम मेनेजर चंद्रेश सोनी व कोच
कमलेश शर्मा थेl