×

डॉ शुभकरण शर्मा और डॉ अतुल लुहाड़िया यू.ए.पी.एम की फैलोशिप अवार्ड से सम्मानित

गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में सेवा देते है डॉ शुभकरण शर्मा और डॉ अतुल लुहाड़िया

 

गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के टी.बी चेस्ट एवं क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ शुभकरण शर्मा और डॉ अतुल लुहाड़िया को आर.एन.टी मेडिकल कॉलेज उदयपुर द्वारा आयोजित राज्य चेस्ट सम्मेलन में यूनाइटेड एकेडमी ऑफ पलमोनरी मेडिसिन (यू. ए. पी. एम) फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

एकेडमी ने टी.बी एवं चेस्ट क्षेत्र में विशेष कार्य करने पर देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 30 चेस्ट फिजिशियंस को फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया। 

सम्मेलन के मुख्य अतिथि एम्स (AIIMS) नई दिल्ली के निदेशक पदम श्री डॉ रणदीप गुलेरिया जी द्वारा सभी चुने हुए चेस्ट फिजिशियंस को फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया।