×

वन विभाग की पहल फतहसागर पाल पर हर्बल गुलाल एवं शहद बिक्री केन्द्र शुरू

हर्बल गुलाल एवं वनक्षेत्रों से संग्रहण किये गये शहद बिक्री केन्द्र का शुभारंभ सोमवार को संभागीय मुख्य वन संरक्षक आ.के.सिंह ने फतहसागर की पाल पर किया

 

वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति के सदस्य एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा प्राकृतिक उत्पाद तैयार कर बिक्री की जाती है

उदयपुर, 14 मार्च। होली के पर्व के दृष्टिगत विभिन्न पौधों के फूल, पत्तियों, छाल से तैयार हर्बल गुलाल एवं वनक्षेत्रों से संग्रहण किये गये शहद बिक्री केन्द्र का शुभारंभ सोमवार को संभागीय मुख्य वन संरक्षक आ.के.सिंह ने फतहसागर की पाल पर किया।

सीसीएफ सिंह ने बताया कि वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति के सदस्य एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा प्राकृतिक उत्पाद तैयार कर बिक्री की जाती है। इनसे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है और आर्थिक स्थिति में सुधार आता है।

उन्होंने हर्बल गुलाल को प्रोत्साहित करने के लिए आम व खास लोगों को महिला समूहों द्वारा तैयार की गई हर्बल गुलाल का उपयोग करने का भी आह्वान किया।
 

इस अवसर पर संभागीय वन संरक्षक आर.के. जैन, उप वन संरक्षक देवेन्द्र कुमार तिवारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी दिलीप गुर्जर स्थानीय स्टाफ तथा वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित थे।