×

25 अगस्त को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित 

अध्यापक एवं अन्य कार्मिक ड्युटि पर उपस्थित रहेंगे 

 

राजस्थान में राज्य के कई इलाकों में हो रही लगातार बारिश के बाद हालात बिगड़ने की स्थित में हैं। मौसम विभाग ने कई जगहों पर अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी ज़ारी की हैं। उदयपुर में भारी बारिश को देखते हुए ज़िला प्रशासन की ओर से 25 अगस्त को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया हैं। हालांकि सभी समस्त अध्यापक एवं अन्य कार्मिक ड्युटि पर उपस्थित रहेंगे तथा ग्रामीण ओलम्पिक की तैयारी जारी रहेगी। 

बता दे कि बारिश के चलते नदी और नाले उफान पर हैं। ऐसे में बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कत होने के साथ ही हादसा होने की भी संभावना हैं। जिसको देखते हुए ज़िला प्रशासन ने 24 और 25 अगस्त को ज़िले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी हैं।