×

22 जनवरी को होगा उदयपुर में इस्कॉन का राधा गिरधारी मंदिर का शिलान्यास

पहले 7 दिसंबर को होना तय था शिलान्यास 

 

सनातन धर्म के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु समर्पित अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था इस्कॉन द्वारा नाथद्वारा रोड चिरवा टनल के पास साढ़े तीन एकड़ की भूमि पर लगभग 30 करोड़ की लागत से बनने वाले श्री राधा गिरधारी मंदिर के निर्माण का शिलान्यास अब 22 जनवरी 2023 को होगा।

इस्कॉन मंदिर परियोजना निदेशक मदन गोविन्द दास ने बताया कि उदयपुर में  इस्कॉन मंदिर का शिलान्यास 7 दिसंबर को होना तय था। किंतु कुछ अनपेक्षित परिस्थितियों के कारण यह कार्यक्रम स्थगित किया गया है। अब यह कार्यक्रम 22 जनवरी, 2023 को होगा | 

उन्होंने बताया की मंदिर न सिर्फ उदयपुर वासियो बल्कि देश विदेश से आने वाले पर्यटकों और दर्शनार्थियों को भी आकर्षित करेगा। एकलिंगजी और नाथद्वारा से भी यह स्थान निकट पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण साबित होगा। इस संस्था के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो के विकास की भी योजना है।