डाकन कोटड़ा क्षेत्र में अवैध खनन करते 2 जेसीबी- 2 ट्रैक्टर जब्त
अवैध खनन को रोकने के लिए विभाग के अतिरिक्त निदेशक खान महेश माथुर के निर्देशन में खान विभाग की कार्यवाही जारी
Nov 25, 2022, 20:04 IST
उदयपुर 25 नवंबर। जिले में अवैध खनन व निर्गमन को रोकने के लिए खान विभाग की टीम मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है। खनिज अभियंता पिंक राव सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उदयपुर के डाकन कोटड़ा क्षेत्र में अवैध खनन व मिर्गमन की शिकायत प्राप्त हुई। इस पर राकेश मेघवाल, धर्मपाल राणावत व महेश मीणा की टीम मौके पर पहुंची और अवैध खनन करते हुए 2 जेसीबी और 2 ट्रैक्टर जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
पिंकसिंह राव ने बताया कि विभाग की ओर से अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कार्यवाही जारी रहेगी। खान विभाग की इस टीम में विभाग के राकेश मेघवाल, धर्मपाल राणावत और महेश मीणा शामिल रहे।