9 पाकिस्तानियों को दी गई भारत की नागरिकता 

पिछले 15 से 20 सालों से रह रहे थे भारत में

 
pakistani

उदयपुर 25 जून 2022। पाकिस्तान में जन्मे और पिछले 15 से 20 सालो से हिंदुस्तान की सरजमीन के उदयपुर में रह रहे सिंधी समाज के 9 सदस्यों को शुक्रवार को हिंदुस्तान की नागरिकता मिल गई।

भारत सरकार /राजस्थान सरकार की और से एनओसी मिलने पर उदयपुर जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा, उदयपुर एसपी मनोज चोघरी, उदयपुर एडीएम सिटी के समक्ष सभी 9 सदस्यों ने शपथ ली।

राजस्थान सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष हरीश राजानी ने बताया कि जब इनको नागरिकता का सर्टिफिकेट मिला तो सभी ने भारत माता की जयघोष की और सभी की आंखों में आंसू थे, ऐसा नजारा देख सभी अधिकारी गण की आंखो में भी खुशी के आंसू आ गए।