×

मावली के रख्यावल में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की प्रतिमा खंडित, असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज 

अज्ञात बदमाशों ने कि प्रतिमा खंडित

 

उदयपुर 8 अक्टूबर 2022 । देश कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी कि प्रतिमा को खंडित करने का एक मामला मावली ब्लॉक के रख्यावल से सामने आया।  जानकारी के अनुसार इस प्रतिमा को 1985 में पूर्व मंत्री हनुमान प्रसाद प्रभाकर द्वारा स्थापित किया गया था। 

शुक्रवार देर रात इस प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़कर संजय उद्यान में डाल दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं में काफी आक्रोश हैं, इस मामले को लेकर क्षेत्रवासियों ने जम कर हंगामा किया। जानकारी मिलने पर घासा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया।  

उधर एसपी विकास शर्मा का कहना था कि इस तरह का मामला सामने आते ही अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करली गई हैं उनकी तलाश शुरू कर दी गई हैं। प्रतिमा को भी फिर से अथवत वहीं पर लगा दिया जाएगा और बदमाशों को पकड़ कर कड़ी कार्यवाही कि जाएगी।