सीसारमा से पिछोला में पानी की आवक शुरू 

मदार नहर का वेग भी बढ़ा

 
sisarma
उदयपुर में सुबह 8 बजे तक 1 इंच, मदार में 2 इंच बारिश

उदयपुर 11 अगस्त 2022 । उदयपुर जिले में देर रात शुरू हुई तेज़ बरसात का दौर शहर में अब भी जारी है।  दिन भर रुक रुक कर बरसात का दौर जारी है।  

पिछोला के केचमेंट क्षेत्र में अच्छी वर्षा होने से पिछोला झील को भरने वाली सीसारमा नहर से पानी की आवक शुरू हो गई है। 11 फीट भराव क्षमता वाले पिछोला झील का जलस्तर अब केवल 3 फ़ीट 2 इंच खाली है। पिछोला में आज सुबह से दुगुनी आवक शुरू हो गई है। 

इस मानसून में पहली बार सीसारमा नदी 6 फ़ीट के वेग से बही है। इससे पहले सीसारमा नदी दो बार चली पर वेग 1 से 2 फ़ीट ही रहा था। पिछोला में फतहसागर से दो दिन में अब तक 1 फ़ीट की आवक हो चुकी है। पिछोला का जलस्तर 7 फ़ीट 10 इंच हो गया है।

वही लिंक नहर से फतहसागर में हो रही मदार नहर से अतिरिक्त आवक आज बढ़ जाएगी क्योंकि चिकलवास फीडर (मदार नहर) 2 फीट 3 इंच से बढ़कर 3 फ़ीट 6 इंच बह रही है। दोनों ओर से यह आवक बनी रही तो पिछोला झील 4 से 6 दिन में छलक जाएगी।

इधर जिले में बारिश की स्थिति सुबह 8 बजे तक स्वरूपसागर में 22 मिलीमीटर, मदार 48 मिलीमीटर, देवास प्रथम 35 मिलीमीटर, नाई व उदयसागर 25-25 मिलीमीटर, वल्लभनगर 15 मिलीमीटर, बागोलिया 11 मिलीमीटर बारिश हुई।