दुर्घटना में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत
21 अगस्त को हुई थी दुर्घटना
Aug 27, 2022, 12:39 IST
उदयपुर 27 अगस्त 2022 । शहर के सुखेर थाना क्षैत्र में एक बाईक के खड्डे मे गिरने से महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार एमबी चिकित्सालय के वरिष्ठ नर्सिंगकर्मी जय भूपेन्द्र पुत्र बंशीलाल आमेटा निवासी श्री कॉलोनी बोहरा गणेशजी अपनी पत्नी हंसा आमेटा (55) के साथ मोटर साइकिल पर सरदारगढ़ से उदयपुर आ रहे थे।
21 अगस्त को एनएच 8 पर गोल्डनेस होटल के सामने बाइक अनियंत्रित होकर खड्डे में गिरने से नर्सिंगकर्मी की पत्नी हंसा गंभीर घायल हो गई जिसकी शुक्रवार को एमबी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।