×

निर्जला एकादशी पर अंतर्राष्ट्रीय पतंग बाज अब्दुल कादिर का प्रदर्शन 

एक ही डोर में 1000 पतंगे उड़ाई 

 

उदयपुर 11 जून 2022 । अंतर्राष्ट्रीय पतंग बाज अब्दुल कादिर ने हर साल की तरह इस साल भी निर्जला एकादशी पर फतेहसागर किनारे विशेष पतंगों के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिसमे हिंदू मुस्लिम एकता संदेश और 45 फिट की छिपकली वाली पतंग आकर्षण का केंद्र रही।

साथ ही बच्चो और बड़ो ने एक डोर से 1000 पतंगो के साथ भालू आकृति पतंग, लिफ्टर, ऑक्टोपस, तिरंगी काईट ट्रेन, तितली आकृति की पतंगो को आसमान मे उड़ता देख पतंगबाजी का आनंद लिया।

पतंगबाजी में लेक सिटी काईट क्लब के मेंबर जमील भाई, राहिल, मकबूल, जुनैद, सद्दाम ने भी अपना सहयोग दिया।