×

इकबाल सागर बनें महाराणा प्रताप स्मारक समिति के वाइस प्रेसीडेन्ट

समिति के चेयरमेन लक्ष्यराजसिंह एवं वाइस चेयरमेन कवि शैलश लोढ़ा है
 

उदयपुर 7 मई 2022 । शहर के जाने मानें शायर इकबाल सागर को महाराणा प्रताप स्मारक समिति के वाइस प्रेसीडेन्ट पद पर नियुक्त किया गया।

समिति के एडमिनिस्ट्रेशन सुपरवाईज़र मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि समिति के चेयरमेन लक्ष्यराजसिंह एवं वाइस चेयरमेन कवि शैलश लोढ़ा (तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का किरदार अदा करने वाले) है। 

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि सोसायटी के सदस्य सागर के महाराणा प्रताप स्मारक समिति के उपाध्यक्ष बनायें जानें पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।