×

राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेगी उदयपुर की जिज्ञासा 

चूरू में आयोजित राज्य मुक्केबाज़ी मे जिज्ञासा पटेल ने स्वर्ण पदक जीता

 

इम्फाल मणिपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय महिला जूनियर मुक्केबाज़ी स्पर्धा में उदयपुर के सेन्ट एन्थोनी विद्यालय मैं अध्ययनरत जिज्ञासा पटेल राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेगी।

जिज्ञासा ने हाल ही मे चूरू में आयोजित राज्य मुक्केबाज़ी मे स्वर्ण पदक जीता था। विद्यालय के प्राचार्य विलियम डिसूज़ा एवं समस्त स्टाफ ने जिज्ञासा को बधाई प्रेषित की है।  जिज्ञासा सेंट एंथोनी विद्यालय में शारीरिक शिक्षक यश सिसोदिया की प्रशिक्षणार्थी है।