×

कन्हैयालाल के दोनों बेटों को मिलेगी सरकारी नौकरी 

गहलोत कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर 

 

उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इसके बाद अब राजस्थान सरकार ने कन्हैलाल के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने को कैबिनेट में मंजूरी दे दी हैं।

सीएम गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में संशोधन को मंजूरी दे दी गई। कन्हैयालाल का बड़ा बेटा यश 20 साल का है, वहीं छोटे बेटे तरुण कुमार तेली को भी नौकरी दी जाएगी। हालांकि दोनों को किस विभाग में नियुक्त किया जाएगा, ये अभी स्पष्ट नहीं हो सकेगा।  

बता दे कि 30 जून को सीएम अशोक गहलोत कन्हैयालाल के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। उस समय उन्होंने परिवार को 51 लाख रुपये का चेक सौंपा था। सीएम गहलोत ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया था आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की बात भी कही थी। इसके साथ ही उन्होंने मृतक के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया था।