×

कन्हैयालाल के दोनों बेटो ने संभाला अपना पद 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दोनों को कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्त करने का फैसला लेते हुए स्वीकृति दी थी

 

उदयपुर 22 जुलाई 2022 । टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद सरकार द्वारा मृतक कन्हैयालाल के दोनों पुत्र यश और उसके छोटे भाई तरुण को राज्य सरकार द्वारा कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्ति दी गई थी। इसके चलते शुक्रवार को एक भाई ने शहर तो दूसरे भाई ने ग्रामीण क्षेत्र में अपना-अपना पद संभाला। 

गौरतलब है कि 28 जून को कन्हैयालाल की हत्या के बाद उनके परिजनों ने कन्हैयालाल के दोनों ही पुत्रों को सरकारी नौकरी देने की मांग की थी, उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दोनों को कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्त करने का फैसला लेते हुए स्वीकृति दी थी।

दोनों भाइयों में से एक कनिष्ठ सहायक शहर और दूसरे भाई कनिष्ठ सहायक ग्रामीण के पद पर कार्यरत रहेंगे। सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार दोनों ही भाइयों को 2 साल तक ट्रेनी के रूप में काम करना होगा।