×

कार्तिक उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला 23 अक्टूबर तक

बाड़मेर प्रिन्ट बेडशीट, कुशन कवर, मांगरोल ड्रेस मटेरियल, रेडीमेड वस्त्र बिक्री हेतु उपलब्ध

 

उदयपुर 16 अक्टूबर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा कार्तिक उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक ग्रामीण हॉट रेती स्टैंड के पास सब्सिडी सेन्टर पर आयोजित किया जा रहा हैं जिसमें बाड़मेर प्रिन्ट बेडशीट, कुशन कवर, मांगरोल ड्रेस मटेरियल, रेडीमेड वस्त्र, डोरिया की साड़ियां, सलवार सूट, आंवला उत्पाद, बन्धेज सहरिया, बुनकरों की बेडशीट, सोफा कवर,टीवी कवर,टेबल कवर, लकड़ी के खिलौने, आचार मुरब्बा, मसाले, ईमिटेशन ज्वेलरी,  मेहंदी तथा राजस्थान हैंडलूम के वस्त्र, लेडीज गारमेन्ट, साड़ियां, मिट्टी के खिलौन आदि की स्टॉलो पर शिल्पियों / दस्तकारों द्वारा निर्मित उत्पाद बिक्री हेतु उपलब्ध होगें।
 

यह मेला दिनांक 23 अक्टूबर तक आयोजित होगा। उदयपुर जिले में निर्मित ग्रामीण हाट का मुख्य उद्देश्य दस्तकार शिल्पकार को उनके उत्पाद का विक्रय करनें हेतु स्थान उपलब्ध कराना है ताकि दस्तकार शिल्पकारों को उनके उत्पाद का उपयुक्त मूल्य मिल सके।