×

उदयपुर के केवड़ा जंगल में एक बार फिर लगी आग, जंगल जलकर हुआ तबाह

उदयपुर के जंगलों में 6 दिन से भड़की है आग

 

उदयपुर-बांसवाड़ा स्टेट मेगा हाईवे पर पिछले कई दिनों से सुलगा केवड़ा की नाल का जंगल में फिर से आग लग गई। वन विभाग की ओर से एक दिन पहले ही आग पर काबू पाया था। लेकिन शुक्रवार को वन क्षेेत्र में फिर तेजी से आग लग गई। रात तक आग ने विकराल रुप ले लिया तकरीबन 300 हेक्टेयर से अधिक का इलाके में आग फैल गई।

वन क्षेत्र में तेजी से फैल रही आग की सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी सचिन शर्मा, केवडा वनपाल कैलाश मेघवाल, चौकी स्टाफ, वन सुरक्षा समिति सदस्य और ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने परंपरागत संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया लेकिन तेज हवाओं का रुख उनके इस प्रयास को सफल नहीं होने दे रहा हैं। सुखी पत्तियों और टहनियों हवा के तेज बहाव से आग को विकारल रूप दे रही हैं फिलहाल वनकर्मी आग बुझाने में लगे हुए।

गौरतलब है कि सराड़ा रेंज के एक महीने में जयसमंद अभयारण्य क्षेत्र, ओडा, पलोदडा वन खंड, वगुरुआ समेत केवडा की नाल में आग से कई हैक्टेयर जलकर खाक हो गया।