सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में तेदूंए का ख़ौफ
4 हिरण की मौत और तेंदूए के खुले होने की आशंका से बायोलॉजिकल पार्क में आमजन का प्रवेश फिलहाल बंद
Mar 6, 2022, 13:49 IST
वन विभाग ने जांच और खोज शुरु कर दी है
उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में इन दिनों एक तेंदूए ने आतंक मचाया हुआ हैं। तेंदूए ने सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल में घुस कर 4 काले हिरणों को अपना शिकार बनाया हैं। पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया और जगह-जगह पर गश्त की, लेकिन वन विभाग की टीम को कुछ हासिल नही हो सका। लेकिन शनिवार सुबह 6 बजे पार्क के एक सीसीटीवी में तेंदुए का मुवमेंट कैप्चर हुआ है। बताया जा रहा है कि पार्क से सटे सज्जनगढ़ अभ्यारण से तेंदुआ बायोपार्क में पहुंचा। हिरणों को अपना शिकार बनाया हैं।