×

MB अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही: गलत टीका लगने से बच्ची की मौत 

ढाई महीने की मासूम बच्ची की हुई मौत 

 

उदयपुर में एमबी अस्पताल में एक बार फिर डॉक्टर की लापरवाही से मासूम कि मौत होने का मामला सामने आया हैं। घटना बुधवार सुबह हुई हैं जब देवली के रहने वाले लाल सिंह चौहान अपनी ढाई महीने कों बच्ची कों एमबी हॉस्पिटल के बाल चिकित्सालय में वेक्सीनशन करवाने के लिए लेकर आए थे।  वैक्सीन का डोज़ देने के बाद वो फिर अपनी बच्ची सुधीक्षा को लेकर घर के लिए रवाना हो गए लेकिन रास्ते में ही उसकी तबियत बिगड़ गई, जिसके चलते उसे लेकर फिर से बाल चिकित्सालय पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद बच्ची के परिजन डॉक्टर्स पर बच्ची को गलत वैक्सीन लगाने और लापरवाही करने से मौत होने का आरोप लगा रहें हैं। लाल सिंह चौहान उदयपुर के खम्माघणी रेस्टोरेंट में मैनेजर हैं जिनकी पूर्व में भी 2 लड़कियां हैं। घटना के बाद अब परिवार में दुख कि लहर हैं ओर सभी कार्यवाही कि मांग कर रहें हैं। परिजनों ने  मेडिकल बोर्ड से पोस्मार्टम करवाने की मांग की हैं।