×

विधायक प्रीति गजेंद्र शक्तावत सड़क हादसे में घायल

रणकपुर में विधायक की कार और अन्य वाहन की हुई आमने-सामने भिड़ंत 

 

उदयपुर के वल्लभनगर विधान सभा क्षेत्र की विधायक प्रीति गजेंद्र शक्तावत एक सड़क हादसे में घायल हो गई। घटना गुरुवार 5:00 बजे की बताई जा रही है जब प्रीति शक्तावत रणकपुर में आयोजित एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर उदयपुर लौट रही थी। साथ में उनकी माता भगवती झाला भी कार में उनके साथ मौजूद थी।

रणकपुर घाटे में पहुंचने पर पीछे से तेज हरियाणा नंबर की तेज गति से आ रही कार ने उनकी कार को टक्कर मारी जिससे उनके बाएं हाथ पर और कंधे पर चोट आई है मौके से इलाज के लिए तुरंत उदयपुर के एमबी चिकित्सालय में लाया गया है। 

उदयपुर के एमबी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ अंशुमन हनी सीनियर डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, कलेक्टर ताराचंद मीणा, एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर और अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता अभी हॉस्पिटल पहुंचे हैं।