×

MLSU के छात्रों ने विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शन 

15 दिन में मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है

 

उदयपुर 10 अक्टूबर 2022 । मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में केंद्रीय छात्र संघ कार्यकारिणी ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रशासनिक भवन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। 

सोमवार सुबह करीब 1 घंटे चले प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष कुलदीप सुवावत के नेतृत्व में छात्रों ने रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने 15 दिन में मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। 

अध्यक्ष कुलदीप ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में दिव्यांग बच्चों की फीस में कटौती और सुविधा करने के साथ सभी संगठक कॉलेजों में मुख्य द्वार बनवाने, लाइब्रेरी 12 घंटे खुली रखने और विश्वविद्यालय में ई-रिक्शा फिर से शुरू करने की मुख्या मांग रखी गई इसी के साथ कॉलेज में सीसीटीवी लगवाकर सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की गई है। 

कुलदीप ने बताया रजिस्ट्रार ने भी हमारी बात ध्यान से सुनी है और आगामी दिनों में मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है। मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में एबीवीपी के नेतृत्व में उग्र आंदोलन किया जाएगा।