×

MLSU-छात्रों ने दस सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपा 

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल का विरोध किया जाएगा

 

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के केंद्रीय छात्रसंघ कुलदीप सिंह सुवावत के नेतृत्व में छात्रों ने शनिवार को कुलपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें दस सूत्री मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही। 

ज्ञापन में बताया गया कि नेहरु छात्रावास के पीछे खाली पड़ी 7 बीघा जमीन पर स्पोर्ट्स एकेडमी का निर्माण करने, विश्वविद्यालय में बनी सड़कों का पुनर्निर्माण, गर्ल्स ओर बोयज़ हॉस्टल का निर्माण , तथा यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर जल मंदिर और सुविधाओं का निर्माण करने एवं छात्रावासों में सुविधा को सुचारू करने सहित कैश काउंटर पर ऑनलाइन केस लेने की व्यवस्था को लेकर कई अन्य मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग की है। 

साथ ही छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह कहा कि यदि विश्वविद्यालय द्वारा इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो आने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल का विरोध किया जाएगा।