मदार बड़ा तालाब हुआ ओवरफ्लो

24 फिट भराव क्षमता वाला मदार बड़ा तालाब लबालब होकर छलका

 
madar overflow

उदयपुर 16 जुलाई 2022 । झीलों की नगरी की शान कहे जाने वाले फतेहसागर झील को भरने वाला मदार बड़ा तालाब लबालब होकर आज सुबह 7 बजे के करीब छलक उठा। 

मदार बड़ा तालाब की भराव क्षमता 24 फिट है।  इस सप्ताह अच्छी मदार बड़ा तालाब की केचमेंट एरिया, गोगुन्दा क्षेत्र और आसपास की पहाड़ियों में अच्छी वर्षा के चलते मदार बड़ा तालाब जल्द ही लबालब होकर छलक गया। 

मदार बड़ा तालाब का पानी थूर की पाल से चिकलवास फीडर और मदार नहर के ज़रिये फतेहसागर में पहुँचता है। हालाँकि अच्छी बरसात के चलते मदार बड़ा तालाब के छलकने से पूर्व ही मदार नहर से दो दिन पहले से पानी का बहाव फतेहसागर का रुख कर चूका था। ऐसे में फतेहसागर में पानी की आवक बानी रहेगी।