×

मेंगो फेस्टिवल में आम की 50 उन्नत किस्मों का प्रदर्शन

आम की 31 उन्नत किस्मों, 4 विलायती किस्मों औऱ 15 स्थानीय बीजू किस्मों के विशेष गुणों के बारे में विस्तार से बताया
 

उदयपुर 13 जून 2022 । MPUAT मे संचालित अखिल भारतीय समन्वित फल अनुसंधान परियोजना में परीक्षण के अन्तर्गत चल रही आम की कुल 50 किस्मों का प्रदर्शन 10 - 12 जून तक चले बांसवाड़ा मेंगों फेस्टिवल में किया गया। 

परियोजना प्रभारी डॉ. एस. एस. लखावत ने मेंगो फेस्टिवल में पधारे अतिथियों तथा अन्य गणमान्य नागरिकों को आम की 31 उन्नत किस्मों, 4 विलायती किस्मों औऱ 15 स्थानीय बीजू किस्मों के विशेष गुणों के बारे में विस्तार से बताया। 

सघन बागवानी के लिए उपयुक्त किस्म आम्रपाली, नियमित फलन वाली किस्में मल्लिका, बैगनपल्ली, नीलम, निर्यात के लिए उपयुक्त किस्में एलफांसो, केसर, बीजरहित किस्म सिंधु और बेमौसम फल देने वाली बजरंग, सलाद के लिए उपयुक्त किस्में डायमंड, वनराज आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर क्षैत्रीय अनुसंधान निदेशक ने किसानों को आम के नये बगीचे लगाने के लिए प्रेरित किया।