×

सैन्य सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक हुए शहीद मुस्तफा 

हर आँख थी नम, कब्रिस्तान और मस्जिद में नहीं थी पैर रखने की जगह 

 

उदयपुर 23 अक्टूबर 2022 । अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए मेजर मुस्तफा बौहरा का पार्थिव देह रविवार शाम 6 बजे उदयपुर पहुंचा। दिल्ली से रवाना हुए पायलट मुस्तफा बोहरा के पार्थिव देह को डबोक एयरपोर्ट पर सैन्य प्रोटोकॉल के तहत खंजीपीर स्थित कब्रिस्तान पहुंचा शहीद को याद करते हुए जहाँ हर आँखों में नमी थी नम। कब्रिस्तान और मस्जिद में पैर रखने की भी जगह नहीं थी।  

लोगो ने शहीद की याद एयरपोर्ट से लेकर कब्रिस्तान तक शहीद मुस्तफा अमर रहे, भारत माता की जय, नारा ए तकबीर अल्लाहो अकबर के साथ वन्दे मातरम के नारे भी बुलंद किये।

   

खांजीपीर स्थित लुक़मानी मस्जिद में शहीद की नमाज़ ए जनाज़ा भी पढाई गई।  उसके बाद पूर्ण सैन्य प्रोटोकॉल के साथ शहीद मेजर मुस्तफा को सुपुर्दे खाक किया गया।  इस दौरान सेना के जवानो बन्दूक से सलामी भी दी।  

Photo/Video/Reporting by Sohail Khan & Mansoor Orawala