×

मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव, देश भर में एक साथ हुआ रक्तदान, उदयपुर में 11 सेंटरों पर 1461 रक्त यूनिट संग्रह

भुवाणा स्थित महाप्रज्ञ विहार में सुबह 9 बजे केंद्रीय विधि मंत्री किरण रिजिजू ने रक्तदान शिविर में स्वयं रक्तदान कर उदघाटन किया

 

उदयपुर 17 सितंबर 2022 । रक्तदाता संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के बैनर तले देश के साथ विदेशों में भी अपने 58 वें स्थापना दिवस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर शनिवार को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के तहत रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। उदयपुर में 1461 यूनिट रक्त यूनिट संग्रह हुआ हैं।

मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के उदयपुर में मुख्य सलाहकार तुषार मेहता ने बताया कि सबसे पहले भुवाणा स्थित महाप्रज्ञ विहार में सुबह 9 बजे केंद्रीय विधि मंत्री किरण रिजिजू ने रक्तदान शिविर में स्वयं रक्तदान कर उदघाटन किया। उन्होंने वहां मौजूद युवाओं और अभातेयुप के कार्यकर्ताओं का हौसला भी बढ़ाया और सभी से रक्तदान करने की अपील की। उनके साथ पेसिफिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के चेयरमैन राहुल अग्रवाल, सांसद अर्जुनलाल मीणा, प्रमोद सामर, तेरापंथ सभा अध्यक्ष अर्जुन खोखावत, मंत्री विनोद कच्छारा, अखिल भारतीय तेरापंथ महासभा आंचलिक प्रभारी धीरेंद्र मेहता, महाप्रज्ञ विहार ब्लड डोनेशन कैंप पर्यवेक्षक राकेश नाहर व अरुण माण्डोत आदि भी मौजूद रहे।

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के साथ हर समाज, हर वर्ग के युवा और शहरवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। लाल टीशर्ट पहने अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का शहर के सभी सेंटरों पर चहुंओर जमावड़ा दिखा। रक्तदान करने के लिए हर कोई आतुर दिखा।

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के अजीत छाजेड़ ने बताया कि सभी सेंटरों के अलग अलग प्रभारी बनाये गए थे जो बराबर रक्तदान करने वालों को प्रोत्साहित कर रहे थे। रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गए।

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के संदीप हिंगड़ ने बताया कि देश भर में अपनी 350 से अधिक शाखाओं के सहयोग से इस अभियान के तहत उदयपुर में 11 सेंटर तेरापंथ भवन अणुव्रत चौक, महाप्रज्ञ विहार भुवाणा, महावीर उपाध्याय भवन सुंदरवास, महावीर उपाध्याय भवन अम्बामाता, तुलसी निकेतन सेक्टर 4, राजस्थान विद्यापीठ डबोक, सुविवि गेस्ट हाउस,  मार्बल एसोसिएशन सुखेर, पेसिफिक सिटी सेंटर मधुवन, भीलों का बेदला स्थित पेसिफिक हास्पिटल और सामुदायिक भवन मालदास स्ट्रीट पर बनाये गए थे। उदयपुर में पूरे अभियान को पेसिफिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल, भीलों का बेदला की ओर से प्रायोजित किया गया।

आयोजन में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद परामर्शक प्रदीप सोनी,विनोद मांडोत,मुकेश कच्छारा,विनोद चंडालिया,राज्य प्रभारी राजीव सुराणा,उदयपुर तेयुप के अध्यक्ष अक्षय बड़ाला, मंत्री विक्रम पगारिया, उपाध्यक्ष विकास पगारिया, महावीर राठौड़, सहमंत्री प्रणव कोठारी और अशोक चोरडिया, कोषाध्यक्ष विकास हिरण, संगठन मंत्री भूपेश खमेसरा भी हर सेंटर पर जा जाकर गतिविधियों की देख रेख कर रहे थे और जानकारी ली।