पलक जैन मिस तो अमित अठवाल बने मिस्टर मेवाड़ 2022
उदयपुर। मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने की चाह रखने वाले भावी मॉडल्स की धमाकेदार प्रस्तुतियों के साथ मिस्टर एन्ड मिस मेवाड़ 2022 के फिनाले सुहालका भवन में आयोजित हुआ।
आर. प्रोडक्शन ओर रिदम पवार द्वारा आयोजित इस फिनाले में उदयपुर सहित जयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही आदि शहरों से चयनित मॉडल्स ने रेम्प वॉक का जलवा बिखेरा।
फिनाले के विभिन्न राउंड में अपनी प्रतिभा के आधार पर उदयपुर की पलक जैन ने मिस ओर उदयपुर के ही अमित अठवाल ने मिस्टर मेवाड़ के खिताब आने नाम किया। मिस केटेगरी में कशिश जैन फर्स्ट रनर अप, चंचल चौधरी सेकंड रनर अप रही, वही मिस्टर कैटेगरी में मोहनीश शर्मा फर्स्ट ओर ध्रुव भावसार सेकंड रनर अप रहे।
शो कोरियोग्राफर अजमेर के विवेक गुज्जर, शो की निर्णायक कृति सरूपरिया ओर जितेंद्र वर्मा ने विजेताओ को ट्रॉफी प्रदान की। किड्स कैटेगरी में सांत्वना पुरस्कार सिरोही की गीता बवाल द्वारा दिये गए। फिनाले शो के कॉर्डिनेटर लक्की डागर थे तो वही उदयपुर के एंकर नितिन दशोरा ने अपनी एंकरिंग से शो का माहौल बनाये रखा।