×

27 से 30 नवंबर तक जिले की 9 तहसीलों में जनसुनवाई करेंगे विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त

मिशन तहसील 392  

 

कलक्टर ने संबंधित विभागों को दिए निर्देश

उदयपुर, 24 नवंबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ‘मिशन तहसील 392‘ जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा 27 से 30 नवंबर तक उदयपुर दौरे पर रहेंगे और इस 4 दिवसीय कार्यक्रम के तहत जिले की 9 तहसीलों में विशेष योग्यजनों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान कर राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जनसुनवाई की जाएगी।
 

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को इस जनसुनवाई कार्यक्रम में सरकार की मंशा के अनुरूप पात्रजनों को लाभान्वित करने एवं अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। कलक्टर ने रसद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जिला अग्रणी बैंक, नगर निगम, शिक्षा, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्योग, कौशल उद्यमिता व रोजगार विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस अभियान के अंतर्गत जनसुनवाई में विशेष योग्यजनों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं से लाभान्वित करने तथा विशेष योग्यजनों की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करने एवं विभाग से संबंधित योजनाओं के फ्लेक्स बैनर पंपलेट एवं आवेदन पत्र सहित जनसुनवाई स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
 

यह रहेगा जनसुनवाई कार्यक्रम
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयुक्त शर्मा रविवार 27 नवंबर को अपराह्न 3 बजे कुराबड़ तहसील के कुराबड़ पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई करेंगे। सोमवार 28 को सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक तहसील भींडर का जनसुनवाई कार्यक्रम भींडर पंचायत समिति सभागार में, कानोड़ तहसील का जनसुनवाई कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक जवाहर विद्यापीठ केन्द्रीय कार्यालय में तथा लसाडिया तहसील का जनसुनवाई कार्यक्रम अपराह्न 3.30 बजे से 6 बजे तक लसाडिया पंचायत समिति सभागार में रखा गया है।

 

मंगलवार 29 को बड़गांव तहसील की जनसुनवाई सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक बडगांव पंचायत समिति सभागार में, वल्लभनगर तहसील की जनसुनवाई दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक वल्लभनगर पंचायत समिति सभागार में व मावली तहसील की जनसुनवाई अपराह्न 3.30 बजे से 6 बजे तक मावली पंचायत समिति सभागार में होगा। 30 नवंबर को सलूंबर तहसील का जनसुनवाई कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक सलूंबर पंचायत समिति सभागार में व झल्लारा तहसील का जनसुनवाई कार्यक्रम दोपहर 1 से 3 बजे तक झल्लारा पंचायत समिति सभागार में रखा गया है।