×

एमबी अस्पताल में मॉकड्रिल

ट्रोमा वार्ड ओर इमरजेंसी में सभी अलर्ट मोड़ पर आ गए। लेकिन बाद में पता चला कि जिला प्रशासन की ओर से मॉकड्रिल की गई । 

 

उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में शनिवार को उस समय अफरातफरी सा माहौल हों गया जब हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में सुजुकी शोरूम मै आग लगने और घटना में 15-16 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली। घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के इलाज के लिए सभी तैयारियां करली गई।

एम बी हॉस्पिटल के उप अधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने बताया की ट्रोमा वार्ड ओर इमरजेंसी में सभी अलर्ट मोड़ पर आ गए। लेकिन बाद में पता चला कि जिला प्रशासन की ओर से मॉकड्रिल की गई । 

आग की सूचना पर दमकलें, 108 ,रेस्क्यू टीमे ओर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँच गए। लेकिन जब पता चला कि मॉकड्रिल थी तो इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान सभी का समय और सजगता को चैक किया गया।