×

बंदर के बच्चे के लिए मुसीबत बना स्टील लोटा 

वनविभाग की टीम ने बचाई जान 

 

जयसमंद के झाड़ोल गांव की घटना 

बंदर के बच्चे के लिए स्टील का लोटा मुसीबत बन गया। जयसमंद क्षेत्र के झाड़ोल गांव में एक बंदर के बच्चा का मुंह स्टील के लोटे में फंस गया। दो दिन तक बच्चा और उसकी मां छतों पर दौड़ती रही, लेकिन बच्चे के मुंह से स्टील का लोटा नहीं निकाल सकी। इस दौरान बंदरों का झुंड भी उनके आस-पास घूमता रहा। हालांकि यह सब देख कर ग्रामीणों द्वारा भी प्रयास किए गए लेकिन बंदरों के एक साथ होने से डर के कारण बच्चे के मुंह से स्टील का लोटा नहीं निकाल सकें। 

ग्रामीणों द्ववारा उप वनसंरक्षक वन्यजीव उदयपुर डॉ. अजीत ऊचोई को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर वन्यजीव अधिकारी गौतमलाल मीणा मय स्टाफ और सराड़ा रेंज स्टाफ मौके पर पहुंचा।

रेस्क्यूकर्ता धर्मेंद पानीगर ने जाल की सहायता करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद बंदर के बच्चे को पकड़कर मुंह पर फंसा लोटा निकाला। इसके बाद विभाग के कर्मचारियों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।