×

जिले में 3 अगस्त से पुनः शुरू हो सकता है मानसून का दौर

मौसम विभाग की माने तो 4 अगस्त को जिले में भारी बारिश की संभावना 

 

उदयपुर 1 अगस्त 2022 । जिले में  पिछले सात आठ दिनों से मानसून धीमा पड़ा हुआ है। आकाश में बादल तो छाए हुए है लेकिन बरस नहीं रहे है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसा बुधवार 3 अगस्त से पुनः मानसून का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग की माने तो आज सोमवार और कल मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। वहीं 3 अगस्त से बारिश का दौर शुरू होने के साथ 4 अगस्त को उदयपुर में भारी बरसात हो सकती है।

इधर, बरसात नहीं होने के बावजूद मदार के दोनों बांधों (बड़ा मदार और छोटा मदार) से हो रही पानी की आवक के चलते फतहसागर का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। फतहसागर का जलस्तर साढ़े गयारह फीट पर पहुंच गया। 13 फीट भराव क्षमता से अब महज डेढ़ फीट खाली है। 

हालाँकि पिछोला झील में पानी की आवक इस बार बहुत कम हुई है। क्योंकि पिछोला के केचमेंट में अभी अच्छी बरसात का इंतज़ार है।  ऐसे में संभव है फतेहसागर के 12 फीट होने के बाद फतहसागर झील का पानी लिंक नहर नहर के ज़रिये पिछोला में छोड़ा जाए।