×

न्यायालय से हत्या का विचाराधीन आरोपी हुआ फरार, पुलिस टीम पर फेंके पत्थर

कोर्ट में पेशी के बाद डूंगरपुर लौटते समय हुई घटना 

 

उदयपुर,23 नवम्बर- उदयपुर के खेरवाडा इलाके में हत्या के मामले में एक विचाराधीन आरोपी के न्यायलय परिसर से चालानी गार्ड को चकमा देकर फरार होने का मामला सामने आया है, हालाँकि खेरवाडा थाना पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर धर दबोचा। 

जानकारी के अनुसार बुधवार को आरोपी को डूंगरपुर से लेकर पेशी पर न्यायलय पहुचे थे जिसके दौरान वह चलानी गार्ड को चकमा देकर परिसर से फरार हुआ और पास की पहाड़ी पर चढ़ गया, जानकारी के अनुसार उसने पिछा कर रहे पुलिस जवानों पर पथराव भी किया।  बताया जा रहा है की घटना कोर्ट में पेशी के बाद डूंगरपुर लौटते समय हुई।  हालाँकि बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस की टीम ने उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया।