मुस्लिम युवाओं ने कलेक्टर व एडीजी जंगा श्रीनिवास राव व दिनेश एमएन का किया अभिनंदन
श्रीनाथजी की तस्वीर भेंट कर कहा - पूरे राजस्थान में हो ऐसे कलेक्टर
उदयपुर 3 जुलाई 2022 । शहर में गत दिनों उत्पन्न तनाव के बाद शांति की राह पर लौटी लेकसिटी में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रख कर गंगा जमुनी तहजीब को बचाने के लिए मुस्लिम युवाओं ने रविवार को जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा व पुलिस अधिकारियों का अभिनंदन किया।
किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में एडवोकेट मोहम्मद तारिक, सलमान खान, इमरान खान, शराफत खान, शादाब हुसैन सहित अन्य युवाओं ने कलेक्टर ताराचंद मीणा को उनके चेम्बर में श्रीनाथ जी की तस्वीर भेंट करते हुए अभिनंदन किया।
युवाओं ने कहा कि कलेक्टर मीणा और अन्य पुलिस अधिकारियों ने दिन रात एक करके शहर में शांति बनाए रखी तथा यहां गंगा जमुनी तहजीब को बचाया है। ऐसे कलेक्टर पूरे राज्य में होने चाहिए। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेहतर प्रबंधन की तारीफ भी की।
इससे पहले युवाओं ने एडीजी जंगा श्रीनिवास राव व दिनेश एमएन का भी बेहतर पुलिस प्रबंधन और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अभिनंदन किया।