×

एनआईए और एसआईटी के अधिकारी पहुंचे उदयपुर, जांच में जुटे 

दो हत्यारो के अलावा अन्य को भी लिया हिरासत में 

 

उदयपुर 29 जून 2022 । कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के मामले में गृह मंत्रालय एक्शन में आ गया है और इस मामले की जांच का जिम्मा NIA को सौंपा है। NIA और SIT के अधिकारी उदयपुर पहुँच चुके है।  कल शाम को गिरफ्तार किये गए दो हत्यारो और अन्य लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।  इस केस में किसी संगठन और अंतरराष्ट्रीय भूमिका की भी गहन जांच-पड़ताल की जाएगी।

इन हत्यारों के खिलाफ एंटी-टेरर लॉ अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट यानी UAPA भी लगा दिया है। UAPA के तहत दोषी पाए जाने पर मौत की सजा का प्रावधान है।

उदयपुर की घटना पर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है। दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है। इस घटना में मुकदमा UAPA के तहत दर्ज किया गया है इसलिए अब आगे की जांच NIA द्वारा की जाएगी जिसमें राजस्थान ATS पूर्ण सहयोग करेगी। पुलिस एवं प्रशासन पूरे राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं उपद्रव करने के प्रयासों पर सख्ती से कार्रवाई करें। वर्तमान हालात को देखते हुए पुन: अपील करता हूं कि सभी पक्ष शांति बनाए रखें. - अशोक गहलोत

उदयपुर की घटना में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों तेजपाल, नरेन्द्र, शौकत, विकास एवं गौतम को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने का फैसला किया है। - अशोक गहलोत

स्थिति शांतिपूर्ण है। चप्पे चप्पे पर पुलिस मौजद है।  कई उच्चाधिकारी भी आ गए है।  आई जी प्रफुल्ल कुमार के नेतृत्व में एसआईटी और एसओजी की जाँच चल रही है। - राजेंद्र गोयल 

संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनात है, सभी धार्मिक स्थलों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्थिति सामान्य होते ही इंटरनेट से पाबन्दी हटा दी जाएगी और जनता का रहा तो कर्फ्यू भी जल्द हटा लिया जायेगा। पुलिस प्रशासन सामान्य स्थिति बहाल करने में जुटी हुई है - दिनेश एम.एन.   

सुरक्षा एजेंसियां, केंद्र सरकार और राज्य सरकार के उच्च अधिकारी मामले की जाँच कर रहे है। और जल्द ही पूरी साज़िश खुलासा होगा। अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुँचाया जायेगा। - नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया