देश को आजाद कराने वाले अंजान शहीदों को मिले नाम
1075 मीटर लंबे कपड़े पर सीमा वैद ने शहीदों के लिखे नाम
Aug 13, 2022, 13:08 IST
उदयपुर 13 अगस्त 2022 । उदयपुर निवासी सीमा वेद ने पिछले लगभग 1 साल से उन शहीदों के नाम निकाले हैं जिन शहीदों से आमजन अनजान है। सीमा वैद ने 1075 मीटर लंबे कपड़े पर उन शहीदों के नाम लिखे हैं।
सीमा वैद ने बताया कि देश को आजाद कराने में कई जवानों ने अपनी जान देश के नाम कुर्बान की। जिससे आमजन अनजाने है। लगभग 1 साल लगा कर इन सभी शहीदों के नाम ढूंढने में सीमा वैद ने पिछले 1 साल से अलग-अलग किताबों से उन सभी शहीदों के नाम एकत्रित किए हैं जिन्हें कोई भी नहीं जानता।
सीमा वैद की इच्छा है कि जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपनी जीवन का बलिदान कर दिया उन बलिदानों का पता और नाम आमजन तक पहुंचे जिससे आमजन जान सके ।