×

नर्मदा नदी बस हादसे में उदयपुर के 2 लोगों की मौत 

राजस्थान सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा जाएगा दिया

 

इंदौर से महाराष्ट्र जा रही बस खलघाट पुल से 25 फीट नीचे नर्मदा नदी में गिर गई। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई हैं। 

इस हादसे में राजस्थान के 4 लोगों की मौत हुई हैं। जिसमें उदयपुर के दो लोग शामिल हैं। एमपी के कृषि मंत्री एवं खरगोन के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने खलघाट बस दुर्घटना पर अपडेट दिया है। पटेल ने बताया कि ड्राइवर, कंडक्टर सहित 12 मृतकों के शव निकाले जा चुके हैं। मृतकों की पहचान हो गई है। सात लोग महाराष्ट्र, चार लोग राजस्थान और एक यात्री मध्यप्रदेश का है। 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताते हुए प्रत्येक मृतक को 5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

खलघाट बस दुर्घटना में राजस्थान के 4 मृतक 

1.चेतन पिता रामगोपाल जांगिड़, उम्र 35 वर्ष, निवासी नांगल कला गोविंदगढ़ जयपुर, राजस्थान

2. जगन्नाथ पिता हेमराज जोशी, उम्र 70 वर्ष, निवासी मल्हारगढ़, उदयपुर, राजस्थान

3.राजू पिता तुलसीराम मौर्य, उम्र 48 वर्ष, निवासी रावतभाटा (चित्तौड़गढ़), राजस्थान

4. रुक्मणि पत्नी नारायण, बगोड, उदयपुर, राजस्थान