उदयपुर में भारतीय रेलवे के नर्सिंग स्टाफ के राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
भारतीय रेलवे की राष्ट्रीय अकादमी, वडोदरा के तत्वावधान मे रेलवे बोर्ड, उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय जयपुर, मण्डल रेल प्रबंधक अजमेर मण्डल और जोनल रेलवे ट्रैनिंग सेंटर (जेडआरटीआई) उदयपुर के सहयोग से क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, उदयपुर में भारतीय रेलवे के नर्सिंग पेशेवरों के लिए 6 वां आउटरीच-पहला राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज दिनांक 12.09..22 से 16.09.22 तक आयोजित किया जा रहा है।
आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ प्रसन्ना कुमार महानिदेशक रेलवे स्वास्थ्य सेवा, रेलवे बोर्ड द्वारा डॉ पी.के.सामंतराय प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उत्तर पश्चिम रेलवे, डॉ पीसी मीणा चिकित्सा निदेशक उत्तर पश्चिम रेल्वे, डॉ अरुणांगशु सरकार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अजमेर, डॉ गिरीश कलमाडी प्रोफेसर राष्ट्रीय अकादमी, वडोदरा तथा श्रीमती मेत्रेयी चारण प्रिंसिपल, जेडआरटीआई की गरिमामयी उपस्थिति मे किया गया।
यह भारतीय रेलवे में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है जो भारतीय रेलवे के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम में 16 रेलवे जोन, 7 उत्पादन इकाइयां, आरडीएसओ और कोलकाता मेट्रो के लगभग 166 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं| यह 5 दिनों का कार्यक्रम है, जिसमे 25 से अधिक स्वास्थ्य प्रबंधन से जुड़े उच्च स्तर के रेल अधिकारी, प्रोफेसेर और नर्सिंग प्रोफेशनल व्याख्यान देंगे । इस प्रथम ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले अधिकांश महानुभाव अपनी स्वैच्छिक सेवा प्रदान कर रहे हैं।
डॉ प्रसन्ना कुमार महानिदेशक रेलवे स्वास्थ्य सेवा, रेलवे बोर्ड ने अपने उद्बोधन मे भारतीय रेलवे के नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षण देने के महत्व पर जोर दिया, जिसकी संख्या लगभग 4800 है। इस प्रकार का राष्ट्रीय प्रशिक्षण पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर नियमित अंतराल में आयोजित किया जाएगा।
इस ट्रैनिंग प्रोग्राम मे प्रशासनिक कौशल, प्रबंधकीय कौशल, डिजिटल कौशल, नैदानिक कौशल, रेलवे नीति, रेलवे नियमावली, विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किया गया है और रेलवे के कामकाज से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर जोर दिया जाएगा। डॉ गिरीश वी कलमाडी प्रोफेसर स्वास्थ्य प्रबंधन, एनएआईआर वडोदरा इस पहले राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पाठ्यक्रम निदेशक हैं। इस ट्रैनिंग प्रोग्राम मे शामिल होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य किया गया।